अतीक-अशरफ के हत्यारों के परिजनों ने खोले बड़े राज | Atiq Ashraf Shot Dead | Shooter Lovelesh Tiwari, Sunny, Arun
Apr 16, 2023, 14:40 PM IST
अतीक और अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf Shot Dead) करने वाले तीनों हमलावरों (Atiq Ashraf Shooters) को पकड़ लिया गया था। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया हमलावर Shooter Sunny हमीरपुर, Shooter Arun कासगंज और तीसरा आरोपी Shooter Lovelesh बांदा जिले का रहने वाला है। तीनों की उम्र 20-25 साल बताई जा रही है। तीनों मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे थे। तीनों को मौके से ही पुलिस ने पकड़ लिया था और पूछताछ शुरू कर दी थी। वहीं तीनों के घरों पर भी UP Police और Media का तांता लगा हुआ है। वहीं सनी के भाई (Sunny's Brother) और लवलेश के पिता (Lovelesh Father) ने दोनों के बारे में कई राज खोले हैं. तो दूसरी ओर लवलेश की मां (Lovelesh Mother) बेटे के बारे में बात करते करते फूट-फूटकर रोने लगीं...आप भी देखिए.