Atique Ahmed Update: अतीक अहमद गया Toilet तो Police बोली कुंडी मत लगाना | Ashraf Ahmed

Mar 30, 2023, 10:25 AM IST

Atique Ahmed Update: Uttar Pradesh के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद का एक नया वीडियो (Atique Ahmed New Video) सामने आया है. ये वीडियो Kota Rjasthan का है. वीडियो में अतीक अहमद पुलिस की गाड़ी से निकलकर पुलिस स्टेशन के Toilet तक जाता दिख रहा है. उसके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. वीडियो में पुलिसवाले अतीक को Police Station के भीतर के टॉयलेट तक ले जा रहे हैं. बीचे में पुलिसवाले पूछते हैं- वेस्टर्न में जाना है? इस पर अतीक हां में जवाब देता है. जैसे ही अतीक टॉयलेट के भीतर जाता है, पुलिसवाले कहते हैं. 'कुंडी मत बंद करना, कुंडी मत बंद करना'.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link