Atique Ahmed News Update: एनकाउंटर के खौफ के बीच मीडया से बोला अतीक अहमद `मुझे काहे का डर...`
Mar 27, 2023, 14:10 PM IST
Atique Ahmed News Update: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को Sabarmati Jail से रविवार शाम लेकर UP Police की टीम रवाना हुई थी. जिसके बाद कुछ जगहों पर उसके काफिले को रोका गया. इस बीच एक बार जब मीडिया ने अतीक अहमद से बात करने की कोशिश की तो अतीक का बेखौफ अंदाज देखने को मिला. जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको डर लग रहा है तो देखिए क्या बोला अतीक.