Atique Ahmed: UP Police को देखते ही डर गया अतीक अहमद, बोला-मुझे मार देंगे
Mar 26, 2023, 21:20 PM IST
Atique Ahmed:Uttar Pradesh Police माफिया अतीक अहमद को Sabarmati से लेकर Prayagraj के लिए रवाना हुई तो सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम देखा गया तो दूसरी ओर अतीक अहम की धड़कने बढ़ती देखी गई. माफिया अतीक अहमद ने Jail से बाहर निकले ही पहला बयान दिया (Atique Ahmed Statement) और कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं.जबकि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया है कि आखिर अतीक का साबरमती से प्रयागराज ट्रांसफर क्यों किया जा रहा है.