Atique Ahmed News Update: Encounter के खौफ में अब-तक मीडिया से क्या-क्या बोला अतीक अहमद
Mar 27, 2023, 17:30 PM IST
पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से UP के लिए पुलिस लेकर निकली तभी से मीडिया ने भी साएं की तरह उसके साथ चलना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ऐसे में मीडिया ने वक्त दर वक्त अतीक से कई सवालों के जवाब भी उगलवाए. ऐसे में कभी वो डरा हुआ नजर आया तो कभी बेखौफ.