Seema Haider की हर चाल पर अब ATS की पैनी नजर, होते जा रहे ये बड़े खुलासे
Seema Haider: पाकिस्तानी महीला सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब सीमा पर एटीएस और जांच एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. सीमा हैदर से जुड़ी सबी चिजों पर अब एटीएस की नजर है. अब सीमा की हर हरकत का राज खुलेगा. नेपाल से लेकर भारत पहुंचने तक ट्रैवल्स एजेंसी और होटल में जहां-जहां सीमा हैदर रुकी थी उसकी जांच होगी.