Roti Making Viral Video: गुरुद्वारे में Roti Maker से ऐसे बनती है रोटियां, देखें वायरल वीडियो
गुरुद्वारे में आपने लंगर तो खाया ही होगा. दिल्ली के बंगला साहेब गुरुद्वारे में भी हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाता है. गुरुद्वारे की रोटियों को बनाने के लिए स्वचालित रोटी बनाने की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. रोटी मेकर से तैयार हो रही मुलायम रोटियों का पूरा मेकिंग का वीडियो सामने आया है.