प्रदूषण से देश में 10 साल घट रही लोगों की औसतन उम्र, 63 फीसदी आबादी बड़े खतरे में
Jun 14, 2022, 17:20 PM IST
AQLI यानी Air Quality Life Index जिसे आसान भाषा में हवा की गुणवत्ता भी कहा जा सकता है. उसे लेकर शिकागो यूनिवर्सिटी ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि Delhi-NCR में तेजी से बढ़े प्रदूषण के कारण यहाँ रह रहे लोगों की उम्र औसतन 10 वर्ष घट रही है.