ऑरेंज बिकिनी में अवनीत कौर ने किया हॉट डांस, सोशल मीडिया पर लगा दी आग
May 31, 2022, 10:00 AM IST
वीडियो में समंदर के बीच बने पुल पर खड़ी अवनीत कौर डांस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत उनके बैक पोज से होती है. अवनीत के पास के एक साइकल भी खड़ी है। वीडियो को शेयर करते हुए अवनीत ने कैप्शन दिया है- लगदी मैं प्यारी.