Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामनगरी पहुँचा 500 Kg का भव्य नगाड़ा
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम के दरबार में अब नगाड़ा भी बजेगा। गुजरात के अहमदाबाद से पांच सौ किलो का नगाड़ा अयोध्या पंहुच गया है। देश भर से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपहार लाए जा रहे हैं।