Ayodhya Gangrape Case: Akhilesh Yadav की बात कर क्यों बोले OP Rajbhar `Bulldozer से कांप जाते हैं..`

अर्पना दुबे Aug 04, 2024, 18:10 PM IST

Ayodhya Gangrape Case में सियासी संग्राम तेज हो गया है. गैंगरेप के आरोपी और SP Leader Moid Khan का DNA Test कराकर इंसाफ दिलाने को लेकर Akhilesh Yadav के Tweet के बाद Opposition Parties ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं. अखिलेश यादव के पोस्ट पर Yogi Govt में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष Omprakash Rajbhar ने कहा कि, अखिलेश को जांच पर भरोसा नहीं है तो खुद जांच कर लें. राजभर ने यहां ये तक भी बोला कि सपा की सरकार को गुंडों की सरकार कहते थे जबकि योगी सरकार के बुलडोजर का नाम सुनते ही अपराधी अब कांप जाते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link