Ram Temple Ayodhya: पौष पूर्णिमा पर राम मंदिर बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लोग पहुंचे, एक-एक किलोमीटर लंबी लगी कतारें
Ram Temple Ayodhya: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. आज पौष पूर्णिमा का पर्व है जिसमें लोग पवित्र स्नान करते हैं. इस दौरान राम मंदिर में लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया, "आज पौष पूर्णिमा का पर्व है जिसमें लोग पवित्र स्नान करते हैं. बड़ी संख्या में लोग पैदल चलकर आ रहे हैं. इस दौरान एक-एक किलोमीटर लंबी दो कतारें लग गई हैं." लोगों को सामान सार्वजनिक सुविधा केंद्र (पीएफसी) में रखना होता है. लोगों की चेकिंग भी की जा रही है."