Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर परिसर के बड़े हिस्से में नहीं पहुंचेगी सूर्य की किरणें, ना कम होगा ग्राउंड वाटर लेवल, जानें वजह
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसकी लिए तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का पूरा नक्शा मीडिया के सामने रखा और बताया कि कहां-क्या होगा. इसके साथ ही चंपत राय ने दो बड़ी जानकारियां भी दीं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र का लगभग 70% हिस्सा हरा भरा होगा. उनका कहना है कि वहां इतना घना जंगल है कि शायद सूरज की किरणें जमीन तक भी न पहुंच सकें. इसके साथ ही चंपत राय ने कहा कि परिसर में दो सीवरेज प्लांट्स, एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक लाइन होगी. इसमें एक फायर ब्रिगेड पोस्ट होगी जो भूमिगत जलाशय से पानी लाएगी. भूजल स्तर कभी नीचे नहीं जाएगा