Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में दिखने लगे `कण-कण` में राम
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. अयोध्या को भव्य बनाया जा रहा है. वहीं राम मंदिर के उद्घाटन के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं. वैसे-वैसे अयोध्या में भगवान राम और राम मंदिर के मॉडल की कई तरह की चीजें भी बनाई जा रही है. जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं के आर्कषण का केंद्र बन रहा है. यहां श्री राम और राम मंदिर की मॉडल चाबी, अंगूठी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. और हर जगह राम नाम या उनकी छवि दिखाई दे रही है.