Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर परिसर में बन रहे खास लॉकर, जानें कैसे उठा पाएंगे फायदा
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी तेजी से चल रही हैं. मंदिर को जितना भव्य बनाया जा रहा है उतना ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि वहां आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो और सभी सुविधाएं उपलब्ध हों. इसी कड़ी में राम मंदिर परिसर में लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. 700 से ज्यादा लॉकर बनाए जाएंगे और ये सुविधा सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी. यानी बिना टेंशन के सामना लेकर जाया जा सकता है.