Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के Murder पर बोले Asaduddin Owaisi `Maharashtra में जंगलराज`
Baba Siddique Shot Dead: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शिंदे-फडणवीस सरकार को कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मुंबई, जो भारत की आर्थिक राजधानी है, वहां अब जंगलराज चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल चुनावों की फिक्र कर रही है, जनता की सुरक्षा की नहीं.