इस भालू के बच्चों ने हद कर दी, देखें क्या किया मम्मा भालू ने?
Jul 12, 2022, 14:45 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक मादा भालू अपने शरारती बच्चों के साथ जा रही है. जैसे ही वो सड़क पार करने के लिए जुगत शुरू करती है, बच्चे खेलने के मूड में आ जाते हैं. शरारती नन्हें भालू कभी बीच रास्ते से ही मुड़ जाते हैं तो कभी मां के पीछे मुड़ते ही उसके साथ लौट आते हैं.