Viral: Baby Elephant की मस्ती देख आपको भी आ जाएगी हंसी!
हाथी को धरती के सबसे समझदार जानवरों में से एक माना जाता है. अपनी समझदारी वो कई बार साबित करते भी वीडियो में नजर आते हैं. लेकिन वहीं बात अगर बेबी एलिफैंट की करें तो उनकी मस्ती देखकर आपको इतना मज़ा आएगा कि आप बार बार उनके वीडियो को देखना चाहेंगे. हाथी के बच्चे अक्सर इंसानों के बच्चों जैसी मस्तियां करते नजर आते हैं.