गहरी नींद में सो रहा था बेबी एलिफेंट, परेशान हुईं मां
Jul 12, 2022, 14:45 PM IST
वायरल हो रहा वीडियो एक चिड़ियाघर का है, जहां एक हथिनी अपने सोते हुए बच्चे को देखकर उसे जगाने की कोशिश करती है. जब बच्चा अपनी जगह से हिलता भी नहीं है तो परेशान मां दूसरी तरफ जाकर ज़ू कीपर्स को बुलाया. जब बच्चा जाग गया तो वो भागकर अपनी मां के पास पहुंच गया और मां उसे साथ लेकर जाने लगी. वीडियो बेहद प्यारा है और मां-बेटे की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है.