पहली बार मोबाइल में खुद को देखकर खिलखिला पड़ीं बच्ची, क्यूटनेस ने जीते करोड़ों दिल
Aug 20, 2022, 15:55 PM IST
वीडियो में छोटी सी बच्ची को कैमरे के सामने हंसते मुस्कुराते देख लोग दिल हार बैठे. बच्ची शायद पहली बार मोबाइल कैमरे में खुद को देख रही थी. जहां अपनी ही क्यूटनेस और एक्सक्प्रेशंस देख उसकी खुशी चेहरे पर साफ झलकने लगी.