पैर से फुटबॉल मारकर बुझा दी केक की कैंडल, `मासूम` खुशी देखने लायक!
Jun 29, 2022, 17:10 PM IST
बच्चे के सामने जमीन पर एक प्लेट में केक रखा था, जिसके ऊपर कैंडल भी जल रही थी. लेकिन कैंडल को मुंह से फूंक मारकर बुझाने की बजाय उसने जो तरीका अपनाया वो खुद में अनोखा था. दरअसल बच्चे ने केक से एक दूरी पर खड़े होकर छोटा सी फुटबॉल जोर से किक की और वो फुटबॉल सीधा जाकर केक पर जलती कैंडल की लौ को हिट करती निकल गई. बस कैंडल की लौ थमना थी कि बच्चे की खुशी का ठिकाना न रहा.