मगरमच्छ से भरे पूल में कूद गया बच्चा, अंत में दिखी हैरान करने वाली चीज
Dec 28, 2022, 08:10 AM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पूल में बहुत सारे मगरमच्छ भरे पड़े हैं. पूल में इतने मगरमच्छों को एक साथ देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. ऐसे में एक छोटा बच्चा अपनी टीशर्ट उतारकर आता है और खूंखार मगरमच्छों से भरे उस पूल में कूद जाता है.