Badrinath Yatra 2023: फिर से खुला बद्रीनाथ हाईवे, भयानक Landslide होने पर लगा था यात्रा पर ब्रेक
May 05, 2023, 16:55 PM IST
Badrinath Yatra 2023: Chamoli में बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) फिर से खोल दिया गया है. यातायात फिर से सुचारु रूप से चलने लगा है. बीते रोज हेलंग के पास पहाड़ दरक गया था. जिसका लाइव वीडियो (Badrinath Landslide Live Video)भी सामने आया था. मार्ग अवरुद्ध होने के वजह से बदरीनाथ धाम यात्रा भी रुक गई थी.