Navratri में Bageshwar Dham के Dhirendra Shashtri बोले ऐसी बात ठहाके लगाने लगी जनता
Oct 19, 2023, 10:25 AM IST
बागेश्वर बाबा और बागेश्वर धाम इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. इसी क्रम में इंटरनेट पर बागेश्वर धाम से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Bageshwar Dham सरकार के Pandit ने लोगों से ऐसी बात कही की लोग ठहाके लगाने लगे.