Baisakhi 2023: Pakistan में बैसाखी मनाएंगे 1052 सिख, Amritsar से जत्था रवाना
Apr 09, 2023, 18:25 PM IST
Baisakhi 2023: बैसाखी मनाने के लिए Amritsar से 1052 Sikh Pilgrims का जत्था Pakistan रवाना हुआ है. ये सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के Gurudwara Panja Sahib के लिए रवाना हुए है. इसके अलावा ये सिख तीर्थयात्री ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब और अन्य गुरुद्वारों में भी मत्था टेकने के लिए जाएंगे.