बताना तो पड़ेगा: बाबाओं के चक्कर में हुआ बुराड़ी कांड ? (पार्ट-2)
Jul 02, 2018, 21:43 PM IST
दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी जितनी सुलझती है. उतनी ही उलझती जा रही है. एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक भाटिया परिवार तंत्र मंत्र और टोने टोटके का शिकार था. पूरी तरह से अंधविश्वास के दलदल में धंस गया था. कमरे से मिले दो रजिस्टर में आध्यात्म और अंधविश्वास से जुड़ी ऐसी ऐसी बातें लिखी हैं. जो अजीबो-गरीब हैं.