बताना तो पड़ेगा: क्या सिद्धू ने दुश्मनों से गले मिलकर देश विरोधी काम किया? (पार्ट-2)
Aug 18, 2018, 20:56 PM IST
सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर विवाद, इमारन के शपथ ग्रहण में पाक आर्मी चीफ से गले मिले, PoK के प्रेसीडेंट मसूद खान के बगल में बैठे थे सिद्धू, देश भर में विरोध, पंजाब में पुतला फूंका. जब इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और नवजोत सिंह सिद्धू इस समारोह के गवाह बनकर फूले नहीं समाए. शायराना अंदाज में पाकिस्तान प्रेम का इजहार करते हुए इमरान को इतिहास रचने वाला बता डाला