फेमस न्यूज चैनल के एंकर ने लाइव किया कुछ ऐसा, कमेंट्स की बरसात शुरू
Jul 08, 2022, 18:10 PM IST
यह गलती तब हुई जब बीबीसी संवाददाता रॉस एटकिन डाउनिंग स्ट्रीट से लाइव रिपोर्ट कर रहे थे . लेकिन कैमरा अचानक स्टूडियो में कट हो गया और इसमें आराम करते विलकॉक्स नज़र आए. जब उन्हें यह आभास हुआ कि वो ऑन एयर हैं, एंकर ने अचानक डेस्क पर रखे पैर हटा लिए .