स्पीड बोट पर बैठे शख्स के साथ ये क्या हुआ, वीडियो में छिपी पूरी कहानी
Jul 09, 2022, 16:20 PM IST
एक शख्स अपने दोस्तों के साथ बीच पर घूमने गया था. मौज-मस्ती में मगन और नशे में चूर होकर शख्स समंदर किनारे आ रही स्पीड बोट पर सवार एक आदमी से कुछ बात करने लगता है. कुछ देर तक बात करने के बाद ब्लू इनर वियर में खड़ा शख्स स्पीड बोट पर सवार शख्स को ललकारता हुआ दिखाई देता है. इस सारी घटना को एक तीसरा शख्स समझते हुए दूर से ही रिकॉर्ड कर रहा होता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बोट पर सवार आदमी अपनी बोट का इंजन चालू करता है और पानी का तेज बहाव बनाकर जमीन पर खड़े शख्स को दूर फेंक देता है.