भालू ने नोच डाला शख्स का मुंह, चौंका देने वाला यह वीडियो
Nov 07, 2022, 23:50 PM IST
भालू ने शख्स पर तब हमला किया. लोगों ने शख्स को भालू से बचाने की हर एक संभव कोशिश की, लेकिन भालू रूका नहीं. भालू ने पहले बाइक सवार शख्स पर हमला कर दिया और इसके बाद उसके चेहरे को कई जगह से नोच-नोचकर लहूलुहान कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.