भालू इसे देखकर चौंका, वायरल वीडियो आपको भी करेगा हैरान- परेशान!
Jul 14, 2022, 12:00 PM IST
वीडियो में एक भालू खुद को आईने में देख रहा है और हैरान हो रहा है. शीशे को जंगल में दरअसल एक पोल पर लगाया गया है. ये दर्पण वहां से गुजरने वाले भालू का ध्यान आकर्षित करता है. जैसे ही भारी-भरकम जानवर खुद को आईने में देखता है, वह चौंक जाता है.