`दुल्हन का झरना` देखा है कभी? वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
Aug 17, 2022, 14:05 PM IST
वीडियो में भी नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. आप देख सकते हैं कि ऊपर से जब झरना गिरना शुरू होता है तो लगता है जैसे कोई सिर हो. फिर नीचे आते-आते झरना पूरी तरह से ‘दुल्हन’ में तब्दील हो जाता है. इसीलिए इस झरने को ‘वॉटरफॉल ऑफ द ब्राइड’ यानी ‘दुल्हन का झरना’ कहा जाता है. दावा किया जा रहा है कि यह वॉटरफॉल पेरू में स्थित है, जिसे कुदरत का अजूबा कहा जा सकता है.