New York : महाशिवरात्रि से पहले टाइम्स स्क्वायर पर लगे हर-हर महादेव के नारे,सद्गुरु के कार्यक्रम की न्यूयॉर्क तक गूंज
New York: टाइम्स स्कवायर में 'शिव' और 'शंभो' के मंत्रोच्चार के साथ टाइम्स स्क्वायर की बिग स्क्रीन पर सद्गुरु के साथ महाशिवरात्रि का वीडियो प्रसारित किया गया. सद्गुरु ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट पर ये वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में वहां मौजूद लोग हर-हर महादेव की गीत पर झूम रहे हैं. ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने पोस्ट करके कैप्शन दिया," न्यूयॉर्क के टाइम्सस्क्वायर पर महाशिवरात्रि का भव्य स्वागत! देखिए वीडियो