Meghalaya Election Results 2023 से पहले BJP ने किया जीत का दावा
Mar 02, 2023, 12:34 PM IST
2 March को North East के 3 States में Counting होने जा रही है. इन राज्यों में से एक 60 Seats वाले मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Election Results 2023) के नतीजों का एलान भी गुरुवार को होना है. लेकिन इधर काउंटिंग से पहले ही BJP ने जीत का दावा किया है। मेघालय बीजेपी के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि इस बार मेघालय में बीजेपी की जीत होगी.