इस देश में बांटे जाएंगे 95 Million कंडोम, जानिए क्या है इसकी वजह?
Feb 02, 2023, 15:50 PM IST
फरवरी महीना शुरू हो गया है ऐसे में जगह-जगह वैलेंटाइन डे (Valentine Day) की तैयारी होने लगी है.Valentine Day को लेकर थाइलैंड सरकार ने तो खास तैयारी कर डाली है, दरअसल थाइलैंड सरकार अब 9.5 करोड़ कंडोम फ्री में बांटने जा रही है.इसको लेकर सरकार के प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि ऐसा करने से यौन जनित रोगों को फैलने से रोका जा सकेगा.