सड़कों पर घूम रहा था खूंखार बंगाल टाइगर, सामने देख महिला के उड़ गए होश
Jun 20, 2022, 08:10 AM IST
बंगाल टाइगर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर घूमता ये टाइगर वहां से आने जाने लोगों को घूरता है. वीडियो में आगे जो होता है उसे देखकर आप बिल्कुल दंग रह जाएंगे. जैसे ही एक महिला का आमना सामना इस टाइगर से अचानक होता है तो वो डर के मारे चिल्लाने लगती है.