Bengaluru Murder Case: बेटे को मार बैग में भर, गोवा से कर्नाटक निकली महिला CEO
Goa Murder Case: एक मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है. अपने बच्चे की हिफाजत के लिए एक मां दुनिया से लड़ सकती है लेकिन अपने बच्चे को एक आंच भी नहीं आने देती. इस मां का दिल इतना कठोर कैसे हो गया कि जिन हाथों ने कलेजे के टुकड़े को संवारा था उसी हाथों ने उसको हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद में सुलाया दिया. इस खबर को जिसने भी सुना रोंगटे खड़े हो गए. एक महिला ने अपने बेटे की गोवा के एक होटल में हत्या कर दी.