बेंगलुरु के हुस्कुर में मद्दुरम्मा देवी जात्रा मेले में भरभरा कर गिरा रथ, बाल-बाल बचे श्रद्धालू
Bengaluru News: बेंगलुरु के हुस्कुर में मद्दुरम्मा देवी जात्रे उत्सव के दौरान मंदिर का रथ गिरने से हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. हुस्कुर मद्दुरम्मा मंदिर के वार्षिक मंदिर मेले का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें करीब 10 से अधिक गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. चारों ओर से बंधी रस्सियों का इस्तेमाल कर विशाल रूप से सजाए गए रथ को उठाने के लिए सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. रथ को खड़ा करते वक्त यह बड़ा हादसा हो गया.