दोस्ती जितनी गहरी, उतने ही मजेदार उनके किस्से, देखिए मजेदार वीडियो
Jun 30, 2022, 14:15 PM IST
कुछ दोस्त पास के जंगलों में बोट से स्लेजिंग करने निकलते हैं. एक टीले पर से दो लड़के बोट में सवार होकर नीचे की तरफ स्लेजिंग करते हुए आ रहे होते हैं. इनकी तरकीब इतनी मजेदार होती है कि नीचे आते-आते दोनों लड़के लुढ़ककर गिर जाते हैं. इस वाकये का वीडियो बना रहे उनके दोस्त हंस पड़ते हैं.