Father`s Day: इस तरह करें पापा को खुश, फादर्स डे पर दें ये शानदार तोहफा
Jun 17, 2022, 19:45 PM IST
फादर्स डे दुनियाभर में जून महीने के तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार फादर्स डे 19 जून को है. फादर्स डे के मौके पर आप भी अगर अपने पापा को उनकी अहमियत बताना चाहते हैं तो उन्हें कोई कूल सा गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे गैजेट ऑप्शन के बारे में, जिन्हें आप गिफ्ट कर सकते हैं.