DJ पर सबके बीच में अचानक से जोश में आई देसी भाभी, लोग हो गए हैरान
Dec 13, 2023, 17:00 PM IST
सोशल मीडिया भाभियों के डांस भी खुब देखने को मिलते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बार को तो झटके में डाल ही देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग डांस फ्लोर पर हैं और जैसे ही डीजे पर पंजाबी गाना 'इश्क तेरा तड़पावे' शुरू होता है, साड़ी पहनी देसी भाभी जोश में आ जाती हैं और खतरनाक तरीके से डांस करना शुरू कर देती है. भाभी के मजेदार डांस मूव्स को देखकर लोग भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे और वीडियो खूब वायरल हो रहा है.