रात में घूंघट डालकर 2 भाभियों ने दौड़ाई बुलेट, बैलेंस देखकर लोगों ने की खूब तारीफ
Dec 01, 2023, 18:10 PM IST
सोशल मीडिया पर 2 भाभियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो रात में निकल पड़ी है बुलेट पर सवार होकर. इन दोनों महिलाओं का देसी स्वैग सबका दिल जीत रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं बुलेट पर बैठी हैं. वो पारंपरिक लिबास में नजर आ रही हैं. उनके माथे पर मांग टीका है, सिर पर घूंघट है, और ऐसी पोषाक में वो बुलेट दौड़ा रही हैं.वीडियो में इस महिला ने जैसा संतुलन बनाया है, वो देखकर उसकी तारीफ करना बनता है.