राधा बनकर मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही जैस्मिन-भारती, `राधे राधे` पर किया डांस
Aug 20, 2022, 16:00 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड फूलों से सजा है और उसके आगे फूलों से सजा पालना है, जिसमें हर्ष और भारती के बेटे कान्हा बनकर लेटे हुए हैं. वहीं, पालने के आगे जैस्मिन और भारती बड़े ही क्यूट अंदाज में 'राधे राधे' गाने पर डांस कर रही हैं.