`लौंग लाची` पर डांस करती नजर आईं भारती सिंह, कोई उन्हीं क्यूट कह रहा है तो कोई उन्हें `सोनी कुड़ी`
Jul 29, 2022, 21:50 PM IST
वीडियो में भारती सिंह पंजाबी गाने 'लौंग लाची' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके लुक की बात की जाए, तो उन्होंने ऑरेंज कलर का बांधनी का लहंगा कैरी किया हुआ है. जिसका ब्लाउज बैक लेस है और उन्होंने मांग टीका, बालों में गजरा और खूबसूरत मेकअप किया हुआ है.