कौन हैं परी बिश्नोई जिनकी BJP MLA भव्य बिश्नोई से हो रही शाही शादी, 3 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल!
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई की शादी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई से हो रही है. इस शाही शादी के लिए 3 राज्यों के 3 लाख लोगों को न्योता भेजा गया है. परी राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं.साल 2019 में परी ने न सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा पास की बल्कि उन्होंने 30वीं रैंक भी हासिल की थी.वीडियो में उनसे जुड़ी कुछ बाते जानते हैं.