Kashi Library: अनोखी लाइब्रेरी जहां मिलेगी भोजपुरी भाषा की हर एक किताब
May 03, 2023, 13:25 PM IST
Bhojpuri Library in Kashi: बनारस का वो पुस्तकालय जिसमें मौजूद हैं तमाम भोजपुरी भाषाओं की किताब. इस लाइब्रेरी की शुरुआत बीएचयू के प्रोफेसर ने की थी, उन लोगों का मानना है कि भोजपुरी भाषा को बचाना बहुत जरूरी है. इस लाइब्रेरी में पढ़ने और पढ़ाने दोनों के लिए भोजपुरी भाषा में किताबें उपलब्ध हैं.