Bhuban Badyakar से Ranu Mandal झटके में बने आम से खास, अब कहां हुए गुम
Mar 07, 2023, 19:50 PM IST
सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातों रात शोहरत दिलाई है. कईयों ने जमकर लाइमलाइट बटोरी, पैसा कमाया लेकिन ये जितनी तेजी से लोगों कोअर्श तक पहुंचाता है उतनी ही तेजी से फर्श तक भी यानि चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात... कई ऐसे आम लोग हैं जिन्होंने जितनी तेजी से शोहरत का स्वाद चखा उतनी तेजी से वो गुमनाम भी हो गए... आज हम कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में बताते हैं.