मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकता जहां मैं अपना परफॉर्मेंस ना दे सकूं- भूमि पेडनेकर
May 05, 2023, 00:05 AM IST
जब भूमि से पूछा गया कि कोई ऐसी भूमिका है, जो वे कभी नहीं करना चाहेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, \"मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सकती, जो महिला विरोधी हों या जो मेरे नैतिक कम्फर्ट से बाहर हों. अफ्वाह फिल्म को लेकर भूमी काफी खुश हैं, फिल्म को लेकर भी उन्होनें काफी कुछ बताया है, आप भी सुने.