Viral Video: अमेरिका में बड़ा हादसा, बाल्टीमोर शहर में जहाज `फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज` टकराया, देखें भयानक वीडियो
Francis Scott Bridge Collapses: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. 'फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज' मंगलवार सुबह एक बड़े मालवाहक जहाज से टकरा जाने के बाद पानी में ढह गया. हादसे का भयानक वीडियो सामने आया है. जिसमें पुल गिरते हुए दिखाई दे रहा है.जिससे पुल टूट गया और पटाप्सको नदी में गिर गया. उस वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थी. देखिए वीडियो