Big Boss से बाहर आते ही अब्दू रोजिक ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने कहा-छा गए `छोटे भाई जान`
Jan 21, 2023, 20:55 PM IST
सोशल मीडिया पर बिग बॉस से बाहर आए अब्दू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अब्दु फराह खान के साथ नजर आए, फराह , साजिद खान और अब्दू का ये रीयूनियन देखकर फैंस खुश हो गए. वहीं अब्दु की क्यूटनेस ने भी सबका दिन बना दिया.